परफ्यूम खरीदते समय और इसकी महक को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

परफ्यूम का चयन करते वक्त कुछ खास बातों का रखेंगे ध्यान तो इसकी खुशबू लंबे समय तक रहेगी बरकरार। 



परफ्यूम का इस्तेमाल सभी करते हैं। लेकिन इसका चयन कैसे करें, इसे खरीदने से पहले और इसका स्प्रे कैसे करें, इन तमाम पहलुओं का ध्यान रखना भी जरूरी है। आइए जानें, परफ्यूम के बारे में चंद जरूरी बातें।


1. परफ्यूम खरीदते समय ध्यान दें कि एक बार में केवन तीन खुशबू ही सूंघें। इसके बाद सूंघने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है और कॉफी बींस भी फायदा नहीं करतीं। इसलिए कुछ देर नाक को आराम दें। पांच-दस मिनट बाद दोबारा ट्राई करें।


2. परफ्यूम ज्यादा देर तक टिका रहे इसका तरीका है इसकी लेयरिंग करना। स्किन पर सेंट की लेयरिंग करें। एक ही फ्रेग्नेंस की अलग-अलग चीज़ें इस्तेमाल करें। लेमन शॉवर, लेमन सोप, बॉडी लोशन व लेमन यूडी कोलन इस्तेमाल करें। दोपहर में फ्रेग्नेंस की ड्रेसिंग देर तक महकाए रखेगी।


3. परफ्यूम की बॉटल खोलने के बाद उसे नियमित इस्तेमाल करें। इसे बहुत ठंडी या गर्म जगह न रखें। लंबे समय तक चलाने के लिए फ्रिज में निश्चित तापमान पर इन्हें रखें।


4. उम्र के साथ-साथ पसंद भी बदलती है। जो खुशबू टीनएज में पसंद आती है, वह बुढ़ापे में नापसंद हो सकती है। टीनएज में अमूमन लाइट और मुलायम सेंट पसंद आते हैं जबकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ आत्मविश्वास आता है और व्यक्ति ऐसा परफ्यूम इस्तेमाल करना चाहता है, जो उसकी पर्सनैलिटी, स्टाइल और काम से मैच करे।


5. गर्मियों में लाइट व एल्कोहॉल-फ्री परफ्यूम लगाएं। कुछ सेंट अल्ट्रा-वॉयलेट किरणों के प्रति रिएक्ट करते हैं, जिससे स्किन में इरिटेशन हो सकता है।


6. परफ्यूम उन हिस्सों पर स्प्रे करें, जो आमतौर पर गरम रहते हैं और जहां ब्लड सर्कुलेशन सुचारू हो। पल्स पॉइंट्स पर इसे लगाएं। कलाइयों, अंडरआर्म्स, कान के निचले हिस्से और गले पर परफ्यूम का इस्तेमाल बेहतर होता है।


7. स्किन से 20 सेंटीमीटर की दूरी से परफ्यूम स्प्रे करें। जितनी दूर से स्प्रे होगा, उतना ही देर तक उसका प्रभाव रहता है।


8. कभी भी एक बार में दो अलग-अलग परफ्यूम के इस्तेमाल से बचें।