भुवनेश्वर I ओडिशा के पुरी जिले में केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा मंगलवार को ऑनलाइन कक्षा के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट होने से मामूली रूप से घायल हो गई। पुरी के आदर्शनगर इलाके में स्थित केंद्रीय विद्यालय के सातवीं की छात्रा रुप्सा पल्लई के मोबाइल फोन में उस समय विस्फोट हुआ, जब वह ऑनलाइन कक्षा के दौरान नोट्स बना रही थी। इस दौरान वह मामूली रूप से जख्मी हो गई।
छात्रा ने कहा, 'मुझे बाईं हथेली पर मामूली चोटें आई हैं। यह और भी बुरा हो सकता था।' ओडिशा में सरकारी और निजी स्कूलों में लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। मोबाइल फोन तकनीशियनों ने कहा कि विस्फोट फोन के कुछ खराब हिस्से या ज्यादा गरम होने के कारण हुआ होगा।
वहीं, नई दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (NIEPA) के 419 सरकारी और निजी संस्थानों के एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि सरकारी संस्थानों में अनुमानित 90 लाख छात्र-छात्राएं बिजली की समस्या और स्मार्टफोन या लैपटॉप की अनुपलब्धता के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाओं के पहुंचने में असमर्थता की वजह से उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्र-छात्राओं का नामांकन कम हो जाएगा। यह संख्या 3.7 करोड़ से घटकर 3.1 करोड़ हो सकती है।