नागपंचमी के दिन ही खुलते हैं नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट


महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित भगवान नागचन्द्रेश्वर का मंदिर स्थित है और प्राचीन परंपरानुसार इस मंदिर के पट नागपंचमी के पर्व पर केवल एक दिन के लिए खोले जाते हैं। इस अवसर पर मंदिर की सुसज्जित किया गया। नागपंचमी पर्व 25 जुलाई को मनाया जाएगा, लेकिन कोविड 19 के कारण नागपंचमी के पर्व केवल 24 घंटे के लिए खुलने वाले नागचंद्रेश्वर के पट 24 जुलाई रात्रि बारह बजे परंपरानुसार खोले जाएंगे। इस अनूठे मंदिर में इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आम दर्शनार्थियो को मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार नागचंद्रेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और मंदिर परिसर में भी दर्शनार्थियो के लिए एलईडी नही लगाए जाएंगे।


कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन के लिये इंटरनेट पर दर्शन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए लिंक प्रदान की जाएगी, ताकि लोग घर बैठे दर्शन कर सके। उन्होंने बताया कि परम्परा का निर्वहन करने के लिये नागचंद्रेश्वर भगवान की परम्परागत पूजन-आरती यथावत रहेगी। दूसरी ओर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए जारी ऑनलाइन पूर्व बुकिंग व्यवस्था से ही मन्दिर में प्रवेश कर संकेंगे, लेकिन वर्तमान में महामारी के इस दौर में मध्यप्रदेश से बाहर के दर्शनार्थियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश प्रतिबंधित है, जो कि यथावत जारी रहेगा।