ब्रिटने के विशेषज्ञों ने शनिवार को जारी एक नई रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि नियंत्रित मोटापे से कोविड-19 के गंभीर प्रभावों को कम करने और स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है। ब्रिटिश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी संस्था पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है कि मोटे या अत्यधिक वजन के कारण कोरोना वायरस से गंभीर बीमारी और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।
रिपोर्ट कोविड-19 पर अतिरिक्त वजन और मोटापे के प्रभाव पर महामारी के दौरान प्रकाशित साक्ष्य से निष्कर्षों को सारांशित करती है।पीएचई, यूके के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय साक्ष्य बताते हैं कि गंभीर रूप से अधिक वजन होने के कारण लोगों को अस्पताल में भर्ती होने का अधिक खतरा होता है, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में प्रवेश और कोविड-19 से मृत्यु होती है, जिससे बॉडी मास इंडेक्स बढ़ते है।
पीएचई के चीफ न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. एलिसन टेडस्टोन ने कहा, मौजूदा सबूत से स्पष्ट है कि अधिक वजन या मोटापा आपको कोविड-19 से गंभीर बीमारी या मौत के खतरे के साथ-साथ कई अन्य जानलेवा बीमारियों के भी करीब लाता है। वजन कम करना स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा लाभ ला सकता है और कोविड-19 के स्वास्थ्य जोखिमों से बचाने में भी मदद कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा मोटापा-रोधी अभियान के लिए डाउनिंग स्ट्रीट योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।