मिर्जापुर में एसएसआई समेत चार पुलिसकर्मी संक्रमित


मिर्जापुर। रविवार को थाने में एसएसआई सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक साथ चार कर्मियों के संक्रमित मिलने पर पूरा स्टाफ स्तब्ध है। एसओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि थाने में कुल 70 पुलिस कर्मियों का स्टाफ है, जिसमें 55 की जांच हो गई है। जांच में चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को सीएचसी जरीनपुर में पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें एसएसआई, क्लर्क, कांस्टेबिल तथा उनका निजी फालोअर संक्रमित पाया गया है। टेस्ट किट खत्म होने से लगभग 15 पुलिस कर्मियों की जांच नहीं हो सकी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. फुरकान अहमद ने बताया कि सीएचसी पर कुल एक सौ रेपिड किट भेजी गई थीं, जिसमें सीएचसी स्टाफ और 55 पुलिसकर्मियों की जांच कर ली गई है।