महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9251 नए केस


नई दिल्ली I महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 9251 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 3,66,368 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटा में कोरोना वायरस संक्रमण से 257 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 13389 पहुंच गया है।


वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शनिवार को कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित 83 लोग पाए गए जिससे मरीजों की संख्या बढ़ कर 1252 हो गई। जिले में आज 19 लोग स्वस्थ हो गए और दो मरीजों की मौत हो गई। आज पाए गए नये संक्रमित मरीजों में से जिले के तारोदा नाका, मानिक नगर, वज़ीराबाद, पूर्णा रोड, सिंधी कॉलोनी, भावसार चौक, न्यू कौथा, राज नगर, गुजराती स्कूल परिवेश, काबरा नगर, दत्ता नगर और शाहजी नगर से शामिल हैं। कुछ मरीज नांदेड़, भोकर, मुखेड, डिग्लोर, बिलोली, धर्मबाद और उमरी तहसील से हैं। 


मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में शुक्रवार देर रात को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 609 नए मामले दर्ज किए गए और 10 लोगों की इससे मौत हुई है। इन जिलों में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 699 और संक्रमितों की कुल संख्या 19,317 हो गई है। 


सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में औरंगाबाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है यहां कोरोना से छह मौतें हुई है और 324 नए मामले सामने आए है। नांदेड़ में 39 मामले और एक मौत, लातूर में 70, उस्मानाबाद में 18, परभणी में 26 मामले और दो मौत, जालना में 71 मामले, बीड में 37, और हिंगोली में 27 मामले और एक मौत हुई है।