महाराष्ट्र में कोरोना के 9895 नए मामले, अब तक 12854 लोगों की मौत


मुंबई I महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार (23 जुलाई) को कोविड-19 के 9,895 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,47,502 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि इस महामारी से 298 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,854 हो गई। पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 6,484 मरीज ठीक हो गए। वक्तव्य के अनुसार अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 1,94,253 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 1,40,395 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कुल 17,37,716 लोगों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।


वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 1,257 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 1,05,829 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का कहना है कि देश की औद्योगिक राजधानी में कोविड-19 से 55 और मरीजों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,927 हो गई है। शहर के अस्पतालों से पिछले 24 घंटे में 1,984 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। शहर में अभी तक 77,102 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।


दूसरी ओर, मुम्बई की झुग्गी बस्ती धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के छह नए मरीज सामने आने से वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 2,513 हो गए। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में धारावी में छह नए मरीज सामने आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2513 हो गए हैं। बुधवार (22 जुलाई) को इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के पांच नए मरीज सामने आए थे। अधिकारी के अनुसार धारावी में फिलहाल 142 मरीज इलाजरत हैं, जबकि अबतक 2121 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि महानगर पालिका ने पिछले महीने से इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा साझा नहीं किया। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है, जहां साढ़े छह लाख से अधिक लोग रहते हैं। धारावी में पहला कोविड-19 का मामला 1 अप्रैल को सामने आया था।


औरंगाबाद में कोरोना के 126 नए पॉजिटिव मामले
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला में कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति लगातार भयानक बनती जा रही है और गुरुवार को कोरोना संक्रमित 126 नए मरीजों की पुष्टि के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 12,151 हो गई और इस वायरस के संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह कोरोना से 101 और अपराह्न में 25 और लोग संक्रमित पाए गए जिससे कोरोना के नए मामलों की संख्या 126 तक पहुंच गई। कोरोना से जहां सुबह तीन और मरीजों की मौत हो गई वहां अपराह्न में छह और मरीजों की मौत के साथ कुल नौ लोगों की मौत हो गई। जिले में इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 423 लोगों की जान जा चुकी है। जिले में हालांकि अभी तक 6690 लोग कोरोना के संक्रमण से निजात पा चुके है और 5038 मरीजों को इलाज किया जा रहा है।


जालना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1579 हुई
महाराष्ट्र के जालना में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 31 नए मरीज मिलने से कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1579 तक पहुंच गई। जिले में गुरुवार को कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या 58 हो गई। जिला प्रबंधन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गुरुवर को यहां के आर पी रोड के 74 वर्षीय और गौतम नगर के 75 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। आज हालांकि 46 लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हो गए और अब तक ठीक होने वालों की संख्या 985 तक हो गए। वर्तमान में कुल 536 मरीजों का इलाज चल रहा है।