मानसून के साथ कोरोना हुआ अनलॉक


हरदोई : कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया। जिसका जिले पर भी असर हुआ था। संक्रमण तो बढ़ा, लेकिन इसकी रफ्तार बहुत धीमी रही। अनलॉक 1 के साथ कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू किए। इसके साथ ही मानसून ने भी दस्तक दे दी। जिससे कोरोना अनलॉक हो गया और बड़ी ही तेजी से एक हजार के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है। जिले में मंगलवार तक 940 कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। जिसमें अप्रैल, मई, जून में तो केवल 231 ही संक्रमित मिले थे, लेकिन 27 जुलाई तक यह संख्या 915 पहुंच गई। देखा जाए तो जुलाई के 28 दिनों में ही 702 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि इसके साथ ठीक होने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है।


कोरोना संक्रमण की शुरुआत होने और लॉकडाउन लागू होने के बाद एक अप्रैल को पहला और दूसरा संक्रमित आठ अप्रैल को मिला था। इसके बाद पूरे माह एक भी मरीज सामने नहीं आया। मई आया तो संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे संख्या बढ़ती रही। हालांकि यह बहुत तेज नहीं हो सकी। 31 मई तक यही स्थिति बरकरार रही और संख्या 61 पहुंची। इसके बाद एक जून को जैसे ही अनलॉक 1 की शुरुआत हुई कोरोना की गति बेकाबू हो गई और 31 जून तक संख्या 231 पहुंच गई, लेकिन मानूसन के साथ ही कोरोना बेकाबू हो गया और अब रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वस्थ होने का आंकड़ा देता रहा राहत : संक्रमित की संख्या बढ़ने के साि ही जिले में ठीक होने वालों की संख्या भी समानांतर चलती रही। अप्रैल माह में दोनों संक्रमित ठीक होकर घर पहुंच गए। 27 जुलाई तक जिले में 567 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। काबू में रही मौतों की रफ्तार : जिले में संक्रमण का ग्राम भले ही तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन मौतों की रफ्तार अब तक काबू है। कोरोना से जून तक जिले में 8 मौतें हुई, वहीं जुलाई में चार लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर बाहर से आए थे।