लोको पायलट और बुजुर्ग महिला समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित


शाहजहांपुर। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में जिले के पांच लोग और कोरोना संक्रमित निकले। इनमें नौ साल की बच्ची समेत तीन लोग बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनके अलावा रोजा निवासी रेलवे का लोको पायलट और खुदागंज की बुजुर्ग महिला शामिल है। लोको पायलट के संक्रमित निकलने से रोजा रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों में खलबली मच गई है। अब तक जनपद में 128 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


नए संक्रमितों की जांच रिपोर्ट 29 जून को देर रात स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई। चार दिन पहले बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले दूर संचार विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनकी पत्नी और रिटायर्ड कर्मचारी के संपर्क में आने वाले पड़ोसियों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। सोमवार देर रात रिटायर्ड कर्मी की पत्नी, पड़ोसी और वहीं पड़ोस में रहने वाली नौ साल की बच्ची की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंगलवार सुबह इसका पता लगने पर आवास विकास कॉलोनी में खलबली मच गई। यह इलाके पहले से कंटेन्मेंट जोन घोषित है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सख्ती और बढ़ा दी गई है।
इनके अलावा 36 वर्षीय लोको पायलट गुड्स रोजा की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी है। वह अनफिट होने की वजह से कार्यालय में काम करता है। उसके संक्रमित होने का पता लगने पर कर्मचारी परेशान हो उठे। यहां स्वास्थ्य विभाग और दमकल विभाग ने कॉलोनी को सैनिटाइज कर दिया है और गली में बल्लियां लगाकर सील कर दिया है। पुलिस ने कालोनी वालों से घरों में रहने की हिदायत दी है। संक्रमित व्यक्ति मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया जाता है, जो गली नंबर-दो में किराए पर रहता है। यह कई दिनों से बीमार भी चल रहा था, जिला अस्पताल में इलाज के लिए जाने पर इसका सैंपल 27 जून को जांच के लिए भेजा गया था।
पांचवीं संक्रमित खुदागंज के गांव अकबरी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग है, जो एक बीमारी का इलाज का इलाज कराने बरेली गई थी। बरेली के निजी अस्पताल की ओर से उसकी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी महिला की रिपोर्ट को लेकर सोमवार को संशय बना हुआ था, लेकिन देर रात इसकी रिपोर्ट आ गई।
जनपद में मंगलवार को पांच नए कोरोना संक्रमित बढ़ गए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एंबुलेंस से कोविड अस्पताल पहुंचा दिया है। जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 128 हो गई है।
- डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ
आवास विकास कॉलोनी में संक्रमित बढ़ने की आशंका
शाहजहांपुर। बरेली मोड़ आवास विकास कॉलोनी वालों को आशंका है कि अगर स्वास्थ्य विभाग सही ढंग से जांच करे, तो अभी और संक्रमित निकलेंगे, क्योंकि सेक्टर बी में 21 जून को कुछ लोगों ने योग दिवस मनाया था और एक साथ योगाभ्यास भी किया था। इसके बाद ही इसी सेक्टर का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। इसके संपर्क में आने वालों की संख्या काफी अधिक है। अब चूंकि अन्य लोग भी संक्रमित मिल चुके हैं, इसलिए इनके भी संपर्क में आने वालेे बढ़े हैं, साथ परिवार के लोग भी निश्चित रूप से चपेट में आए होंगे। लोगों का कहना है कि अब जो संक्रमित मिले हैं, वह अपने कारोबार के संबंध में बराबर घर से निकलते रहे हैं। साथ ही कॉलोनी में भी इन लोगों ने शाम को इकट्ठे होकर रोज ही आपस में मिल-बैठकर गुफ्तगू की है। इस लापरवाही से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।
चमकनी में कंटेन्मेंट जोन लागू
शहर के मोहल्ला चमकनी में सोमवार को एक बुजुर्ग के संक्रमित मिलने पर मंगलवार को मोहल्ले के ढाई सौ मीटर एरिया में कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया। मोहल्ले में संबंधित गली को छोड़ अन्य स्थानों और गलियों में सामान्य रूप से आवागमन चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति के घर तथा आसपास के लोगों के संपर्क हिस्ट्री की सूची बनाकर सैंपल जांच को भेज दिए हैं।