लखनऊ । बारिश की बाट जोह रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन के बाद प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होगा और तीन-चार दिन लगातार कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। इससे उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी।
जून में इस बार बीते तीन-चार सालों के मुकाबले अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। उत्तर प्रदेश में 30 जून तक सामान्य 95 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले 139.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि बीते वर्ष मात्र 37 मिलीमीटर बारिश ही 30 जून तक दर्ज की गई थी। मानसून का पहला महीना जून पूर्वी उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा भिगो के गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य के मुकाबले 215.7 फीसद अधिक बारिश हुई। प्रदेश के इस हिस्से में सामान्य तौर पर जून माह में 119.7 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष 258.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। सेंट्रल यूपी में 88.5 और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 44.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। देखा जाए तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदेश में अभी तक सबसे कम बारिश हुई है।
राजधानी की बात करें तो यहां 30 जून तक सामान्य 86.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इसके मुकाबले केवल 78.5 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। यह सामान्य के मुकाबले 90.5 फीसद है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि तीन जुलाई से बारिश के जोर पकडऩे की उम्मीद है। इसके बाद अगले तीन-चार दिन तक प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। गुरुवार को राजधानी में आंशिक बदली रहेगी। बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक व तेज हवा के साथ कुछ जगह बौछारें पड़ सकती हैं। बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहा। वायुमंडल में आद्र्रता 95 फीसद के लगभग बनी हुई है।