लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केस के बीच रोजाना होंगी पांच हजार जांचें


लखनऊ I राजधानी लखनऊ  में रोजाना करीब पांच हजार लोगों की जांच की जानी है। यह सारी जांचें एंटीजन, ट्रूनेट और पीसीआर मशीनों से की जाएगी।


राजधानी में अब तक करीब 95 हजार से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। इस जांच में करीब छह हजार मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब जांच के लिए रोजाना करीब पांच हजार मरीजों का नमूना लेने की रणनीति तैयार की है। इस सर्वे में टीमें करीब तीन हजार लोगों की जांच करेंगी, वहीं दो हजार जांच विभिन्न अस्पतालों सीएचसी व सार्वजनिक जगहों पर की जाएंगी।


स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ज्यादा नमूने लेने से मरीजों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन सामुदायिक संक्रमण का भी पता चलेगा। अभी तक सामुदायिक संक्रमण की पुष्टि नहीं हो सकी ह। हालांकि मरीज जरूर बढ़ रहे हैं। अभी तक जो मरीज पाए गए हैं, उसमें ज्यादातर बिना लक्षण वाले या कम लक्षण वाले मरीज शामिल हैं। 


नहीं मिला सामुदायिक संक्रमण 
राजधानी में दो बार रैपिड सर्वे स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। इस सर्वे में अभी तक सिर्फ वृद्धाश्रम की एक महिला संक्रमित मिली है। अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। दोबारा सर्वे में पटरी दुकानदार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बालगृह, वृद्धाश्रम, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी आदि शामिल किए जा चुके हैं।