लखनऊ । शहर में कोरोना बेकाबू हो गया है। प्रतिदिन मरीजों का रिकॉर्ड टूट रहा है। सोमवार को 312 नए मरीजों में वायरस कर पुष्टि हुई है। वहीं, सात मरीजों की इलाज के दरम्याल सांसें थम गईं। इसमें लखनऊ निवासी चार मरीज हैं। इसके साथ ही क्वीन मेरी में दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही उन्हें अस्पताल में ही क्वारंटाइन किया गया है। ऐसे में शहर में अब कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 6521 हो गए हैं। वहीं, मौतों का आकड़ा 87 हो गया है।
चिनहट थाने के सात पुलिसकर्मी निकले संक्रमित
राजधानी में पुलिसकर्मियों में भी कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। सोमवार को चिनहट कोतवाली में तैनात 7 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है साथ ही इनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है। एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक 90 पुलिसकर्मियों की शुक्रवार को जांच कराई गई थी। जांच में एक दारोगा, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल व एक महिला कांस्टेबल में संक्रमण पाया गया है। अन्य पुलिसकर्मियों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को खुद का ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।