कोटा में जैन मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली


कोटा I राजस्थान में कोटा शहर के मुख्य बाजार स्थित एक पुराने दिगंबर जैन मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे मंदिर को मामूली सा नुकसान हुआ है।
छावनी स्थित अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार की देर शाम अचानक बिन बरसे बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली गिरी जिसके कारण मंदिर कि 3० फुट लंबे गुंबद के कुछ हिस्से में लंबी काली दरारें पड़ गई और इसके अलावा गुंबद का कुछ प्लास्टर भी उखड़ गया लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। 
मंदिर की प्रबंधन समिति के एक सूत्र ने आज बताया कि जिस समय यह बिजली गिरी उस समय मंदिर के अंदर 70 - 80 लोग मौजूद थे क्योंकि रविवार को भगवान पार्श्वनाथ का निवार्ण महोत्सव है। इस मंदिर में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा स्थापित है। सूत्रों ने बताया कि जिस समय आकाशीय बादलों की भीषण गर्जना के बाद अचानक मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरने के उपरांत एक बार तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ सी मच गई लेकिन कोई हादसा नहीं होने  के कारण मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और भगवान पार्श्वनाथ को धन्यवाद अर्पित किया।