लखनऊ । लखनऊ में दिनोंदिन कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में करीब 450 बेड बढ़ाने की तैयारी में है। जिनमें जनरल व वेंटिलेटर बेड शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आशा जताई है कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए अगस्त माह से पहले ही मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी।
सोमवार को सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अभी जिन अस्पतालों में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। उन अस्पतालों के साथ ही एक कुछ अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों को भी चिन्हित करके बेड बढ़ाने और मरीजों को भर्ती करके इलाज देने की व्यवस्था लगभग पूरी हो गई है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 400 बेड जनरल और 50 बेड वेंटिलेटर के लिए बढ़ाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शहर में लोकबंधु, रामसागर मिश्र, इंट्रीगल व एराज सहित कई सरकारी व निजी अस्पतालों में अभी कोरोनावायरस के मरीजों को भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है। मरीजों की रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी से अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए यह कवायद की जा रही है।
नवनियुक्त सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने चार्ज लेते ही सोमवार को शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके करीब 450 बेड बढ़ाए जाने का दावा किया है। उनका कहना है कि जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी।