लखनऊ। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में गुरुवार को छह मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। इनमें लखनऊ के तीन मरीज हैं। वहीं सपा सरकार में मंत्री रहे घूरा राम की कोरोना से मौत हो गई है। 935 नमूनों की जांच हुई। इसमें 308 लोगों में वायरस मिले हैं। अब तक लखनऊ का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।लगातार बढ़ रहा मौत का ग्राफबलिया स्थित जगदीशपुर निवासी पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता घूरा राम (62) ने गुरुवार की सुबह केजीएमयू के कोरोना आईसीयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उन्हें बुधवार को दोपहर 12 बजे भर्ती कराया गया था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मरीज को डायबिटीज थी। रोगी को सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई थी।लखनऊ में तीन समेत छह की मौतइंदिरानगर निवासी 18 वर्षीय युवती को बुधवार देर रात केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान युवती की सांसें थम गईं। वह टीबी से भी जूझ रही थी। इसी तरह साढ़ा मऊ हॉस्पिटल में एक वृद्ध की मौत हो गई। एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मवैया निवासी बुजुर्ग की मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद मरीज को बलरामपुर अस्पताल से रेफर किया गया था।अम्बेडकरनगर स्थित जलालपुर निवासी 55 वर्षीय महिला कोरोना से मौत हो गई। महिला को 13 जुलाई को भर्ती किया गया था। उन्हें दिल की परेशानी भी थी। दिल का दौरा पड़ने से महिला की सांसें थम गईं। लोहिया संस्थान कोविड हॉस्पिटल में भर्ती बाराबंकी के एक पुरुष की मौत हो गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक 12 जुलाई को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। गंभीर निमोनिया व कोरोना हो गया था।कैंसर पीड़िता पॉजिटिवनिगोहां के बाबूखेड़ा गांव निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वह पहले से कैंसर से जूझ रही हैं। सीएचसी मोहनलालगंज अधीक्षक डॉ. ज्योति काम्बले के मुताबिक मरीज को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। निगोहां पुलिस टीम ने गांव में पहरा बिठा दिया। सैनेटाइजेशन का काम भी हुआ।झलकारीबाई सील, प्रसूता कोरोना पॉजिटिवझलकारीबाई अस्पताल में भर्ती प्रसूता की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। कृष्णानगर निवासी र्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। ऑपरेशन से प्रसव हुआ। प्रसव से पहले हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रसूता के संपर्क में आये स्टॉफ के नमूने लिए गए हैं। अब तीन दिन यानी रविवार तक यहां मरीजों को भर्ती नहीं होगी। गंभीर मामलों को डफरिन रेफर किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ सुधा वर्मा ने बताया कि भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा। रविवार तक इमरजेंसी से लेकर सभी जांच सुविधा मरीजों के लिये बंद रहेगी।अलीगंज व इंदिरानगर में बढ़ा कहरअलीगंज व इंदिरानगर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इंदिरानगर में 10 लोग वायरस की जद में आ गए। अलीगंज में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आशियाना में आठ लोगों में वायरस मिले हैं। गोमतीनगर में 12 लोग संक्रमित हो गए हैं।यहां मिले मरीज-मेहंदी गंज, रिवर बैंक कॉलोनी, सुल्तानपुर रोड, उदय गंज, पुराना हैदराबाद, उतरेठिया, निराला नगर, कैसरबाग, हुसैनाबाद, मवैया, सुंदर बाग, शारदा नगर, टिकैत गंज, पूरब गांव में एक-एक लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं।-आईआईएम रोड, ठाकुरगंज, वृंदावन, मॉडल हाउस, रायबरेली रोड, फैजाबाद रोड, सुशांत गोल्फ सिटी, कल्याणपुर, खदरा, लाल कुआं, मानसनगर में दो-दो लोग पॉजिटिव मिले।-सीतापुर रोड, बालागंज, विकासनगर, राजेंद्र नगर, कृष्णा नगर, मोहनलालगंज, गुडंबा व पीरनगर के तीन-तीन संक्रमित मिले हैं।-चौक, पारा, मड़ियांव, कैंट, चिनहट, हजरतगंज, जानकीपुरम और कल्याण में चार-चार पॉजिटिव मिले हैं।-राजाजीपुरम, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड व आलमबाग में पांच-पांच लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं।
कोरोना वायरस से पूर्व मंत्री समेत छह की मौत