हरदोई : जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। मगर लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं। बाजार, सरकारी कार्यालयों और बैंकों में लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहां कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को जारी गाइडलाइन की भी अनदेखी कर रहे हैं। जिससे जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
जिले में कोरोना संक्रमण के 750 केस सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे हैं और संक्रमण की अनदेखी कर घरों से निकल रहे हैं। इससे बाजार, सरकारी कार्यलय, स्कूल, बैंक सभी स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। वहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को सदर बाजार, सब्जी मंडी, बड़ा चौराहा, सिनेमा रोड, नुमाइश चौराहा, रेलवेगंज के दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ रही। बाजार में लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे थे और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। दुकानदारों ने भी अनलॉक शुरू होने पर जो सुरक्षा इंतजाम किए थे, वह अब कहीं भी नजर नहीं आते। न तो शारीरिक दूरी के लिए बने घेरे बने हैं और न ही रस्सी का ही प्रयोग किया जा रहा है। दुकानों में सैनिटाइजर का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। बगैर कोई सुरक्षा के सामानों की बिक्री की जा रही है। वहीं सरकारी कार्यालयों में भी भारी भीड़ पहुंचने लगी है। तहसील में खसरा, खतौनी के लिए लोग पहुंच रहे हैं। उनकी गेट पर स्कैनिग की जा रही है। उसके उपरांत ही प्रवेश दिया जाता है। इससे गेट पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है। वहीं बैंकों में लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। वहां भारी भीड़ एकत्रित रहती है। इससे संक्रमण और भी बढ़ सकता है।