कोरोना ने ली तीन की जान, दो लखनऊ के


लखनऊ । कोरोना  संक्रमण का कहर कम नहीं हो रहा है। सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 5820 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 221 संक्रमित मिले। इनमें से लखनऊ के 70 मरीज हैं। वहीं मंगलवार को केजीएमयू में भर्ती तीन मरीजों की मृत्यु हो गई इनमें 50 वर्षीय पुरुष अमीनाबाद निवासी है इन्हें सात जुलाई को भर्ती किया गया था। मरीज को मधुमेह वा किडनी की समस्या थी। कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु दोपहर तीन बजे के आसपास हो गई। उधर 61 वर्षीय पुरुष अलीगंज निवासी कि मंगलवार सुबह छह बजे कोरोना से मृत्यु हो गई। रोगी को 12 जुलाई की रात भर्ती किया गया था। उन्हें रुक उच्च रक्तचाप वह कोरोनावायरस डिजीज की समस्या थी। खैराबाद सुल्तानपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने भी मंगलवार को सुबह कोरोना वायरस दम तोड़ दिया। उन्हें सोमवार को शाम भर्ती किया गया था। रोगी डायबिटीज का मरीज था। इनकी मृत्यु एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम की वजह से हो गई।


वहीं मंगलवार को कोरोना से 152 लोग संक्रमण पाए गए। इसमें आशियाना स्थित एंबुलेंस सेवा 102 के 11 कर्मचारी शामिल हैं। वही गोमतीनगर व अलीगंज में यह संक्रमण बढ़ रहा है। गोमतीनगर में 12 व अलीगंज में 10 लोग वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं। उधर अमीनाबाद में छह, चौक में पांच लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। गनेशपुर में आठ, रायबरेली रोड में पांच और जानकीपुरम में भी छह लोग पॉजिटिव मिले हैं।


वहीं, सोमवार को राजधानी के कई मोहल्लों में मरीजों की भरमार रही। सीएमओ की टीम ने रविवार को 833 मरीजों का सैंपल संग्रह किए। लैब में हुई जांच में 196 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें तीन लखनऊ निवासी हैं। वहीं, एक अंबेडकर नगर का मरीज है। इसमें एक मरीज की घर पर ही सांसे थमी। उधर, पुलिस कर्मी संक्रमित होने से मोहनलालगंज कोतवाली सील कर दी गई है। 


लखनऊ में कोरोना भयावह


रविवार को 196 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें नए मरीजों में महानगर के छह, इंदिरानगर के 12, मोहनलालगंज में तीन, अंसल में एक, माल एवेन्यू में एक, आलमबाग में दो, अलीगंज में एक, बंगला बाजार में एक, बंथरा में दो, माल में दो, हजरतगंज में एक, रायबरेली रोड पर दो, चिनहट में दो, बाजार खाला में तीन, गोमतीनगर में छह, दुबग्गा में एक, जिला कारागार में दो , कुर्सी रोड का एक, मोहनलालगंज में तीन, मोहिनीपुरवा में एक, वजीरगंज में एक, गोमतीनगर में दो, केजीएमयू में एक, चौक में दो, मॉडल हाउस में एक, राजाजीपुरम में दो, आशियाना में एक, कैसरबाग में दो, बीकेटी में एक, आर्यानगर में दो, काकोरी में एक, पान दरीबा में एक, ओमेक्स में एक, सदर में एक, कृष्णानगर में एक, फैजाबाद रोड का एक, कैंट के17, सीतापुर रोड का एक मरीज पाया गया है। शेष विभिन्न इलाकों के हैं। वहीं, मोहनलालगंज में दो पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कोतवाली को पूरी तरीके से सील कर दिया गया। मौरावां मोड़ के निकट एक व्यापारी के संक्रमित मिलने के बाद गली में बल्लियां लगाकर रास्ता बंद किया गया है। कोतवाली में अब फरियादियों की शिकायत को बाहर ही ले लिया जाएगा। कार्यालय का कामकाज बंद रहेगा।


राजधानी के कृष्णा नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आ गए। 11 जुलाई को उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग को डायबिटीज की समस्या थी। संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के मुताबिक, बुजुर्ग मरीज में एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम की समस्या हो गई। सोमवार दोपहर 12:15 पर उनका निधन हो गया। वहीं, पारा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को तीन दिन पहले बुखार आया। रविवार को उनकी मौत हो गई। मृत्यु के बाद मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 


परिजनों का आरोप है कि मरीज को लेकर तीन दिन पहले केजीएमयू में दिखाया गया। यहां सैंपल लेने के बाद दवा देकर वापस कर दिया गया। मरीज को भर्ती नहीं किया गया। सुबह कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। मरीज को अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी थी। इसी बीच मरीज की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक,  शहर में तीन मरीजों की मौत हुई है। एक प्रसाद इंस्टीट्यूट में भर्ती मरीज की भी कोरोना से मृत्यु हुई है। वहीं लोहिया संस्थान में सप्ताह भर पहले भर्ती कराए गए 40 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक मरीज अंबेडकर नगर निवासी था।