बेंगलुरू । कोरोना वायरस को लेकर भय का ऐसा माहौल है कि लोग करीबियों के दाह संस्कार में शरीक होने से डर रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक के बेलगावी में एक दिल दहलाने वाला नजारा सामने आया है। अथानी तालुका में एक व्यक्ति को परिवार के सदस्य की लाश को अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाने के लिए ठेले का सहारा लेना पड़ा क्योंकि आस पड़ोस के लोगों ने इस काम में उसकी मदद नहीं की। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लोगों को संदेह था कि पड़ोसी की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।
कर्नाटक में कोरोना के प्रसार पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,537 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ मरीजों की संख्या 59,652 हो गई है। राज्य में अब तक 1,240 मरीजों की जान भी जा चुकी है। यही नहीं तमिलनाडु में भी 4,807 नए केस सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 1,65,714 हो गई है। इस दौरान तीन हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। एक लाख 13 हजार से ज्यादा लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,403 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है।
देश की बात करें तो बीते चौबीस घंटे के दौरान 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 10,38,716 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,273 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 6,53,750 अब तक पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में सक्रिय मामले अब 3,58,692 रह गए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 144, कर्नाटक में 93, तमिलनाडु में 88, आंध्र प्रदेश में 52, दिल्ली में 26, उत्तर प्रदेश में 24, गुजरात में 19, हरियाणा में 17, पंजाब में सात, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन और केरल में दो मौतें हुईं।