खुटार में एक्सिस बैंक कर्मी समेत आठ और मिले संक्रमित


शाहजहांपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इकाई से मिलने शुरू हुए पॉजिटिव केस अब दहाई के आंकड़े को छूने लगे हैं। इसी क्रम में रविवार को भी आठ पॉजिटिव मिले। खुटार स्थित एक्सिस बैंक शाखा में एक और कर्मचारी संक्रमित मिला है। इस शाखा में अब प्रबंधक समेत तीन लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना में मुताबिक रामनगर निवासी 40 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है, जो बुखार से पीड़ित है। इसी तरह महमंद जलालनगर निवासी 28 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि बाबूजई निवासी 58 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित है, जो बुखार से पीड़ित है। शहर का एक और 50 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो बोन टीबी से पीड़ित है, जो पांच जुलाई को बरेली से लौटा था। वर्तमान में केजीएमयू लखनऊ में भर्ती है। इसका सैंपल 10 जुलाई को लिया गया था।
इनके अलावा जिला अस्पताल कैंपस निवासी 58 वर्षीय और 36 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों इससे पूर्व पॉजिटिव मिले स्वास्थ्य कर्मी के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। दोनों के सैंपल 11 जुलाई को लिए गए थे। इसी क्रम में भावलखेड़ा के गांव बरमौला अर्जुनपुर में 50 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो बुखार से पीड़ित है। जबकि खुटार में 24 वर्षीय बैंक कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे बुखार की शिकायत थी, जिस कारण 11 जुलाई को उसका सैंपल लिया गया था। बता दें कि इस बैंक शाखा में प्रबंधक और शहर के कटियाटोला मोहल्ला निवासी एक अन्य कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह अब तक इस बैंक शाखा में तीन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
मेडिकल छात्रा के घर वालों के लिए सैंपल
कलान। शनिवार को एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा के संक्रमित मिलने के बाद उसके परिवार के छह लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लेकर जांच को भेज दिए। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आरेंद्र यादव ने बताया कि संक्रमित मेडिकल छात्रा के घरवालों के सैंपल ले लिए गए हैं। घर के सभी सदस्यों को घर पर क्वारंटीन रहने को कहा गया है। छात्रा कलान क्षेत्र में धूमनाथ मंदिर के समीप रहती है। उसके पिता ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में उपशाखा प्रबंधक हैं।