केजीएमयू में कोरोना मरीज के बाहर आने से हड़कंप


लखनऊ। केजीएमयू में कोरोना मरीज के वार्ड के बाहर आने का मामला सामने आया है। वह वार्ड के बाहर घूम रहा था। इसका वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि केजीएमयू प्रशासन ने इस तरह की घटना से इनकार किया है।घटना सुबह 11 बजे की है। कोरोना संक्रमित मरीज वार्ड से निकलकर घूम रहा था। मरीज पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग व प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग की ओर गया। इसका पता तब चला जब पीपीई किट पहने एक कर्मचारी उसे वापस वार्ड में जाने को कहा। यही नहीं, यह मरीज मास्‍क भी नहीं लगाये था। इसने पैरों में चप्‍पल भी नहीं पहन रखी थीं। इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में कैद किया। उसके बाद वीडियो वायरल कर दिया। इससे केजीएमयू में सनसनी फैल गई।


कोरोना आईसोलेशन वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने किसी मरीज के बाहर आने की पुष्टि नहीं की है। घटना की हकीकत पता लगाने के लिए मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष इसकी अपने स्तर से जांच कर रहे हैं। डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू