कभी भी गिर सकता है सिगोहा पुल


शाहाबाद: क्षेत्र में शारदा नहर पर बने सिगोहा नहर पुल की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि किसी भी समय यह गिर सकता है और रास्ता पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो सकता है। दरअसल कुछ दिन पूर्व शाहाबाद पिहानी मार्ग पर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चठिया के पास नहर के कट जाने से पानी के तेज बहाव के कारण आसपास के कई गांव और मार्ग ध्वस्त हो गए थे। जिसमें सिगोहा का पुल भी बहुत ही पुराना होने के कारण जीण क्षीण अवस्था में पहुंच गया है। अंडौआ व मझिला समेत कई गांव के ग्रामीणों के लिए थाना मंझिला, तहसील शाहाबाद, पिहानी, मंझिला बैंक आदि तक पहुंचने के लिए यही पुल एक मात्र रास्ता है। शाहाबाद तक पहुंचने के लिए दौलतपुर के पास बना सुखेता पुल पहले से ही आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं है। ग्रामीणों ने बताया ऐसे में यदि सिगोहा पुल के ध्वस्त होने जैसी स्थिति में पहुँच जाने से पहले ईट रोडे आदि भर कर व्यवस्थित कर लिया जाय तो त्वरित उत्पन्न होने बाली समस्या को संभाला जा सकता है। ग्रामीणों ने उपरोक्त पुल की तत्काल मरम्मत किए जाने की मांग की है।