कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में हुईं भर्ती


नई दिल्‍ली । कांग्रेस पार्टी की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को दिल्‍ली के सर गंगा राम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सोनिया गांधी को गुरुवार की शाम को करीब सात बजे अस्‍पताल लाया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। अस्‍पताल बोर्ड के चेयरमैन डॉ डीएस राणा ने बताया कि सोनिया गांधी को नियमित चेकअप के लिए अस्‍पताल में भर्ती हुईं  हैं। उनकी हालत बिल्‍कुल सामान्‍य है।


इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी को पेट में संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष राणा ने बताया है कि उनकी हालत अभी ठीक है। नियमित जांच व कुछ टेस्ट किए जाएंगे।


इससे पहले दो फरवरी, 2020 को सोनिया गांधी पेट में दर्द की शिकायत के बाद सर गंगाराम अस्‍पताल में ही भर्ती हुईं थीं। इसके बाद यहां उनसे मिलने के लिए कई नेताओं का जमावड़ा लग गया था। बता दें कि 73 वर्षीय सोनिया गांधी बीते कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। इलाज के सिलसिले में उनके विदेश जाने की खबरें भी सामने आई थीं।


इससे पहले गुरुवार को ही पार्टी की एक बैठक में सोनिया गांधी ने राज्‍य सभा के सभी सांसदों के साथ राजनीति के वर्तमान हालात पर चर्चा की है। हालांकि यह बैठक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। इस बैठक में पार्टी के सदस्‍यों ने फिर से राहुल गांधी को अध्‍यक्ष बनाने की मांग की।


बता दें कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के हाथों मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी से इस्‍तीफा वापस लेने के लिए कई बार आग्रह किया था, मगर ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद सोनिया ने एक बार फिर पार्टी की बागडोर संभाल कर इसे मजबूती देने में जुटी हैं।