जलालाबाद में सीओ का गनर और ड्राइवर भी संक्रमित


शाहजहांपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को भी जिले में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग से जारी सूचना के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 538 तक पहुंच गई है, जिसमें 242 डिस्चार्ज भी हो चुके हैं और 294 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


सीएमओ डॉ. एसपी गौतम की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि बृहस्पतिवार को 32 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नए संक्रमितों में नौ लोग देहात क्षेत्रों के और 23 शहरी क्षेत्र के हैं। शहर के मोहल्ला सुभाषनगर में 55 वर्षीय महिला, तारीन बहादुरगंज में 19 साल का युवक और 42 साल की महिला, चूड़ी वाली गली बहादुरगंज में 70 वर्षीय व्यक्ति, बृज विहार कॉलोनी में 34 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय महिला और 52 वर्षीय पुरुष, 12 साल का किशोर, नौ साल का बालक, 29 साल का युवक और 25 साल की युवती शामिल है। इसी तरह बृज विहार कॉलोनी में सात लोग संक्रमित मिले हैं, जो एक ही परिवार के हो सकते हैं। कटियाटोला में 23 साल की महिला संक्रमित मिली है।
इसी तरह केरूगंज में 19 साल और 21 साल के दो युवक, खलील शर्की में 29 साल का युवक, चिनौर में 35 वर्षीय महिला, लाला तेली बजरिया में 50 वर्षीय व्यक्ति, चमकनी करबला में 40 वर्षीय व्यक्ति, एसबीआई टाउनहाल में 46 वर्षीय कर्मचारी, तारीन टिकली में 28 वर्षीय युवक, नगर निगम में 52 वर्षीय, 38 वर्षीय कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं।
ग्रामीण अंचलों में जलालाबाद के सीओ का गनर और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिले। इसकी पुष्टि सीओ मंगल सिंह रावत ने की। जबकि पुवायां के गांव समुलिया में 52 वर्षीय, भिलावा गांव में 32 वर्षीय व्यक्ति तथा मोहल्ला हरदयाल कूंचा में 30 वर्षीय युवक संक्रमित मिला। खुटार के गांधीनगर मोहल्ला में 23 साल की युवती और 30 साल का युवक संक्रमित है। दोनों युवक-युवती एक ही परिवार के हैं। इस परिवार की एक किशोरी तीन दिन पहले संक्रमित हुई थी। भावलखेड़ा के गांव बरनावा अर्जुनपुर में 50 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसी तरह मदनापुर के गांव इस्माइलपुर में 65 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।