जांच से पहले कई दिन रिश्तेदारों के यहां रहा संक्रमित


मीरानपुर कटरा। कस्बा के मोहल्ला कायस्थान में शनिवार देर रात 55 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रात में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ददरौल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार नगर पंचायत ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति की गली को सैनिटाइज कर ढाई सौ मीटर एरिया को कंटेन्मेंट घोषित करते हुए सील कर दिया। वहीं, संक्रमित व्यक्ति के परिवार के पांच लोगों के सैंपल लिए गए।


मोहल्ला कायस्थान में मिले संक्रमित व्यक्ति को 22 जून को उसके परिजन ने बरेली के एक निजी अस्पताल में दिखाया था। वहां 30 जून तक इलाज चलता रहा। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर एक जुलाई को डॉक्टरों ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी। इसके बाद उसे घर लाया गया और उसी दिन परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस बीच शाहजहांपुर शहर में वह अपनी पुत्री के यहां भी दो घंटे के लिए रुका था। जानकारी मिली कि व्यक्ति संडीला में छोटे भाई की ससुराल में भी गया। यहां दो दिन अलग-अलग रिश्तेदारी में रहा। तीन जुलाई को लखनऊ ले जाया गया। जहां से उसका सैंपल लिया गया था। इसके बाद वह उसी रात घर आ गया और चार जुलाई को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से घर में हड़कंप मच गया।
रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित की पत्नी, तीन बेटियों, नाती को जांच के लिए भेज दिया। नगर पंचायत ने इलाके को सैनिटाइज कर संक्रमित व्यक्ति के मकान के आसपास के करीब ढाई सौ मीटर एरिया को बैरियर लगाकर सील कर दिया है। अब उसके संपर्क में आए सभी लोगों का सर्वे कर जांच कराई जाएगी।