होम क्वारंटाइन जरूरी तो पांच हजार रुपये मजबूरी


हरदोई : कोरोना संक्रमित ऐसे मरीजों को होम क्वारंटाइन की सुविधा दी गई है, जिसमें लक्षण न हो। उनको होम क्वारंटाइन के लिए पांच हजार रुपये की किट खरीदनी होगी। वह चाहे बाजार से लें या स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त करें।


कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन रहना है तो उसके पास कम से कम पांच हजार रुपये जरूर हों। क्वारंटाइन के लिए आवश्यक संसाधन जैसे थर्मल स्कैनर, आक्सीपल्समीटर, सैनिटाइजर, मास्क आदि सभी इंतजाम करने होंगे। अगर वह बाजार नहीं जाना चाहता है तो उसके घर जो एंबुलेंस जाएगी उसे पांच हजार रुपये देकर पूरी किट ले सकता है। विभाग का मानना है कि पांच हजार रुपये का बाजार से सामान मिलेगा और उतने में ही घर में उसे दिया जा रहा है। अगर वह सामान लेने की स्थिति में नहीं है तो उसे होम क्वारंटाइन की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं एंबुलेंस कर्मचारी संक्रमित मरीज का बाथरूम चेक करेंगे और उससे एक शपथ पत्र भरवाएंगे कि उसके पास सभी संसाधन हैं। उसे एक नंबर दिया जाएगा कि जरूरत पड़े तो उस पर काल करे। स्वास्थ्य विभाग से जारी दिशा निर्देश का पालन करने वालों को ही होम क्वारंटाइन की अनुमति होगी। मरीज की देखभाल के लिए एक व्यक्ति अधिकृत किया जाएगा। जो चिकित्सक से चौबीस घंटे संपर्क में रहेगा। मरीज को मोबाइल एप पर आरोग्य सेतु को डाउनलोड करना होगा।


किट में यह होगी व्यवस्था : किट में थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजर, थर्मामीटर, मास्क, ग्लव्स, सोडियम हाईपोक्लोराइड साल्यूशन आदि होगा।


एक देना होगा शपथ पत्र : होम क्वारंटाइन व्यक्ति को एक शपथ पत्र भी देना होगा। जिसमें उसे लिखना होगा कि गंभीर लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक को सूचना देगा और वह अन्य किसी से संपर्क में नहीं रहेगा।