हाटस्पाट क्षेत्र की बैरिकेडिंग तोड़ लोगों ने शुरू की आवाजाही


शाहजहांपुर I हाटस्पाट क्षेत्र में लोगों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने तथा दुकानें खोलने की शिकायत पर अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया। अधिकारियों ने बैरिकेडिंग को ठीक करा कर दुकानें बंद कराई। उन्होंने लोगों को घरों में रहने के कड़े निर्देश दिए।


हाटस्पाट क्षेत्र कुंवरगंज में नगर पालिका द्वारा की गई बैरिकेडिंग कुछ लोगों द्वारा तोड़ दी गई। इसके बाद क्षेत्र में लोगों की आवाजाही खूब रही। इस क्षेत्र में कई अस्पताल खुले रहे। इसकी शिकायत जब एसडीएम वेद सिंह चौहान के पास पहुंची तो एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका टीम को बुलाकर टूटी बैरिकेडिंग को ठीक कराया और पुलिस को हाटस्पाट क्षेत्र में पूर्णता लाकडाउन रखने के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद बाजार में उन्होंने पुलिस टीम के साथ चेकिंग की, जिसमें बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क वितरित कर जागरूक किया।


अधिकारियों को कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं मिला जिस पर उन्होंने दुकानदारों की फटकार लगाई और कई दुकानदारों के चालान काटे। इसके बाद एसडीएम वेद सिंह चौहान, सीओ परमानंद पांडे तथा कोतवाल जसवीर सिंह पुलिस बल के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र डभौरा पहुंचे। हॉटस्पॉट क्षेत्र में सभी दुकानें खुली देख अधिकारियों का पारा चढ़ गया। अधिकारियों ने दुकानदारों की फटकार लगाई और दुकानों को बंद करा दिया। फिलहाल लोगों की लापरवाही से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी लॉक डाउन का पालन नहीं हो रहा है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।