लखनऊ। गोमती नदी स्थित अग्रसेन घाट के किनारे एक युवक का शव उतराता मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके शरीर पर नारंगी रंग की सफेद चेकदार तौलिया थी। हसनगंज पुलिस का कहना है कि नहाने पहुंचे युवकों ने शव को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम पर बताया था। शव कहीं से बहता हुआ यहां तक आ पहुंचा है। उसकी तलाश में आस-पास के थानों और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह ज्ञात हो सकेगी।
गोमती नदी में उतराता मिला शव