एंबुलेंस नहीं मिली तो सीधे सीएमओ ऑफिस पहुंच गया कोरोना पॉजिटिव


लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर बन रही है। अभी हाल ही में गोंडा जिले में भी विभाग की लापरवाही से एक पॉजिटिव युवक पैदल अस्पताल पहुंच गया था। इसके बाद जिलेभर में खलबली मच गई थी। अब खीरी में भी इसी तरह की लापरवाही देखने को मिली है। कंट्रोल रूम से एक युवक के पास फोन आया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। वह अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहा था।


एंबुलेंस नहीं आने पर वह सीधे सीएमओ ऑफिस जा पहुंचा। यहां कोरोना संक्रमित को सामने खड़ा देखकर अफसरों के होश उड़ गए। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भिजवाया गया। बुधवार की सुबह सीएमओ ऑफिस में एक युवक पहुंचा और पूछने लगा कि कोविड-19 अस्पताल कहां बना है। कर्मचारियों ने उसके बात पर ध्यान दिए बगैर कह दिया कि अफसरों से जाकर पूछो। इस बीच उस युवक ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है और अब तक उसे लेने के लिए कोई एंबुलेंस नहीं आई है।


उसके पास कंट्रोल रूम से फोन गया था। इस वजह से वह खुद भर्ती होने आ गया है। युवक के कोरोना संक्रमित होने की बात सुनकर सबके होश फाख्ता हो गए। जल्दबाजी में पुलिस को भी फोन किया गया। पुलिस पहुंची तो युवक ने बताया कि वह मोहम्मदी का रहने वाला है। उसने लखनऊ में अपनी जांच कराई थी। उसके पास कंट्रोल रूम से फोन आया था, लेकिन उसे लेने कोई एंबुलेंस नहीं आई। इस वजह से वह खुद भर्ती होने के लिए आ गया। युवक ने बताया कि इससे पहले वह जिला अस्पताल गया था। वहां उसे किसी ने जानकारी नहीं दी। मजबूरी में उसे सीएमओ ऑफिस आना पड़ा। उधर चिकित्सा अधिकारी का कहना है युवक के लिए एंबुलेंस भेजी गई थी लेकिन बाहर गया था।