एक्सिस बैंक खुटार के कर्मचारी समेत 11 और संक्रमित


शाहजहांपुर। जिले में शनिवार को 11 और कोरोना पॉजिटिव बढ़ गए। इसमें सात शहर और विकास खंड कटरा में एक दंपती और दो महिलाएं शामिल हैं। पॉजिटिव में शहर के एक सदर थाने इलाके एक चौकी इंचार्ज भी हैं। अब तक जनपद में 177 संक्रमित हो चुके है।


सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने बताया कि जिले में शनिवार को 11 संक्रमित मिले हैं, जिसमें शहर के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है, जो रोजा मंडी समिति में सब्जी की आढ़त का काम करता है। इसका बरेली में इलाज चल रहा है। उसे बुखार और सांस लेने में दिक्कत है। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे बरेली में ही भर्ती कर लिया गया है। संक्रमित पाए गए युवक का सैंपल नौ जुलाई को जांच के लिए भेजा गया था।
इसी तरह कटियाटोला स्थित साईं मंदिर के सामने वाली गली का निवासी 27 वर्षीय एक युवक संक्रमित मिला है, जिसे बुखार आ रहा था। दस जुलाई को उसकी जांच कराई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव आया है। संक्रमित युवक एक्सिस बैंक खुटार में कर्मचारी है। यहां बता दें कि इसी बैंक का शाखा प्रबंधक एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिस कारण बैंक भी बंद करा दी गई है।
तीसरा संक्रमित मदनापुर के गांव इस्माइलपुर का निवासी 65 वर्षीय किसान है। जिसे मधुमेह की बीमारी है। वह तीन जुलाई को बरेली से लौटा था। बरेली से आने के बाद से ही वह जिला अस्पताल में भर्ती है। जांच में वह भी संक्रमित मिला है। तीनों को कोविड अस्पताल एल-1 में भर्ती करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके झाले पर पहुंचकर सर्वे शुरू कर दिया है। इनके अलावा थाना सदर बाजार में तैनात एक दरोगा, कटरा के मोहल्ला बंगशान निवासी पति - पत्नी और दो महिलाएं, मोहम्मद जई मोहल्ले में एक पुरुष, पुवायां रोड स्थित हाईडिल कॉलोनी में एक महिला, एक प्राइवेट अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिले हैं।