एक दिन में पहली बार कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार


लखनऊ I कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात चल रहे प्रयासों के बीच भी नए मरीजों की तादाद में लगातार वृद्धि हुई है। गुरुवार को एक दिन में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन में तीन बजे जारी बुलेटिन में नए मरीजों की संख्या 2083 बताया गया है। इन नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 43441 पर पहुंच गई है। 


932 लोग हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में राज्य में 932 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ घोषित किए गए हैं। इस बीच 34 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1046 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 15720 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 26675 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 


लखनऊ में रिकॉर्ड 308 मरीज एक दिन में
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी तादाद में कोरोना के नये मरीजों के मिलने का क्रम लगातार बना हुआ है। अब समूचे प्रदेश में कोरोना के नये मरीज बड़ी संख्या में सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक 308 नये मरीज राजधानी लखनऊ में मिले। इसके अलावा गाजियाबाद में 179, गौतम बुद्ध नगर 143, झांसी में 113 तथा चंदौली में 100 मरीज मिले हैं। वहीं मेरठ में 63, आगरा में 17, कानपुर नगर में 51, सहारनपुर में 16, फिरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 59, वाराणसी में 78, रामपुर में नौ, जौनपुर में 18, बस्ती में 21, बाराबंकी में 17, अलीगढ़ में 21, हापुड़ में 31, बुलंदशहर में 17, सिद्धार्थनगर में 12, अयोध्या में 29, गाजीपुर में पांच, अमेठी में पांच, आजमगढ़ में दो, बिजनौर में दो, प्रयागराज में 56, संभल में 16, बहराइच में 19, संतकबीरनगर में 20, प्रतापगढ़ में चार, मथुरा में छह, सुल्तानपुर में 42, गोरखपुर में 49, मुजफ्फरनगर में 27, देवरिया में 21, रायबरेली में चार, लखीमपुर खीरी में एक, गोंडा में 12, अमरोहा में 27, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में 39, इटावा में छह, हरदोई में 58, महाराजगंज में 11, फतेहपुर में चार, कौशांबी में 16, कन्नौज में नौ, पीलीभीत में तीन, शामली में एक, बलिया में 67, जालौन में तीन, सीतापुर में छह, बदायूं में एक, बलरामपुर में छह, चित्रकूट में चार, मैनपुरी में 12, मिर्जापुर में तीन, फर्रूखाबाद में छह, उन्नाव में 33, बागपत में 13, औरैय्या में एक, एटा में पांच, बांदा में आठ, हाथरस में एक, मऊ में 13, कानपुर देहात में आठ, शाहजहांपुर में 10, कासगंज में दो, कुशीनगर में 16, महोबा में नौ, सोनभद्र में 52, हमीरपुर में छह तथा ललितपुर में 26 नये केस मिले हैं।