दुनियाभर में विकराल हुआ कोरोना, अबतक 5.40 लाख से अधिक लोगों की मौत


नई दिल्ली I वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप से विश्व में अबतक 540,000 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 11,691,068 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में मंगलवार तक 540,157 लोगों की जान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण चली गयी है। 


कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है जहाँ इस वायरस से अबतक 2,966,409 लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 130,902 लोगों की मौत हो गयी है। अमेरिका के अलावा ब्राज़ील, भारत, ब्रिटेन, फ्रांस,स्पेन,इटली और मेक्सिको कोरोना वायरस से काफी बुरी तरह से प्रभावित हुए है। 


भारत कोरोना वायरस महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर है। लेकिन, राहत की बात ये हैं कि यहां पर रिकवरी रेट काफी अच्छी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंगलवार को कोरोना की रिकवरी रेट 61.16 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि 1 करोड़ लोगों की जांच में देशभर के 1,115 लैब से मदद मिली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “आज रिकवर कर चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,39,947 हो गई है। एक्टिव केस के मुकाबले 1 लाख 80 हजार 390 ज्यादा रिकवर कर चुके हैं। इसके बाद भारत में रिकवरी रेट 61.13 प्रतिशत हो गई है।”


भारत में रिकवरी रेट में यह बढ़ोतरी उस वक्त दर्ज की गई है जब पिछले 24 घंटे के दौरान 467 नई मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20 हजार के ऊपर हो गई है। देश में लगातार पांचवें दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं।