दुकान खोले बैठा मिला संक्रमित, बढ़ा खतरा


शाहजहांपुर। बुधवार को कटियाटोला में संक्रमित मिले व्यक्ति से कई लोग चपेट में आ सकते हैं। कारण यह कि यह व्यक्ति जांच रिपोर्ट आने से पहले बाजार में अपनी दुकान पर था और दुकान पर ग्राहक मौजूद थे। इससे कई ग्राहकों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
निशात टॉकीज मार्ग स्थित संक्रमित व्यक्ति की तलाश में पहुंची पुलिस को संबंधित व्यक्ति अपनी परचूनी की दुकान पर बैठा मिला। यह देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने आसपास की दुकानें बंद कराई और संक्रमित की दुकान भी तत्काल बंद कराकर उसे एंबुलेंस से कोविड अस्पताल भिजवाया गया। दुकानदार के कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी लगते ही आसपास के दुकानदार भी अचंभित रह गए और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर घर की राह पकड़ी। फिलहाल बाजार और संक्रमित के घर के पास पुलिस तैनात कर दी गई है।
जिले में बुधवार को चार लोग और कोरोना की चपेट में आ गए। इन्हें कोविड अस्पताल ददरौल में भर्ती करा दिया गया है। जिले मेें कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 तक पहुंच गई है।
- डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ