दो बैंक कर्मचारी और छात्र समेत 18 लोग मिले कोरोना संक्रमित


शाहजहांपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। संक्रमितों में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में 18 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमितों की संख्या के साथ कंटेन्मेँट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भावलखेड़ा ब्लॉक स्थित मठिया कॉलोनी का 20 साल का युवक और उसकी पत्नी, शहर के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा निवासी 21 वर्षीय युवक और 19 साल व 28 वर्ष की युवतियां, खिरनी बाग का 24 वर्षीय युवक, बाजिदखेल मोहल्ले में 65 साल की महिला, सदर बाजार में 49 साल की महिला, पक्का तालाब निवासी 26 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनके अलावा शहर के मोहल्ला अंटा चौराहा गंगा मंदिर के पास रहने वाला 30 साल का युवक, भारद्वाजी मोहल्ले का 30 वर्षीय युवक, सिटी पार्क कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय बैंक कर्मी और बाढ़ूजई प्रथम का 40 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज में 29 साल का व्यक्ति, वहीं के कुंवरगंज निवासी 25 वर्षीय बैंक कर्मचारी व डभौरा निवासी 16 वर्षीय छात्र और बंडा इलाके की आशा वर्कर, मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बंगशान निवासी प्राइवेट टीचर का 28 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिला अस्पताल में सैंपल देर से लिए जाने पर हंगामा
मंगलवार को जिला अस्पताल के छह कर्मचारियों को सैंपल के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि काफी देर रोकने के बाद देरी होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया गया। बुधवार दोपहर करीब एक बजे उन्हें दोबारा बुलाया गया। वहां उन्हें काफी देर बैठाए रखा। आरोप है कि दोपहर करीब दो बजे एक गाड़ी में चार लोग पहुंचे। वीआईपी होने के नाते उनके सैंपल गाड़ी में ही तुरंत लिए जाने लगे। इस पर आक्रोशित होकर कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उनके सैंपल लिए गए।
कलक्ट्रेट समेत पूरा परिसर 24 घंटे के लिए सील
बुधवार को जिला पूर्ति कार्यालय की एक महिला लिपिक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बृहस्पतिवार सेे 24 घंटे के लिए संपूर्ण कलक्ट्रेट परिसर सील रहेगा। एडीएम प्रशासन राम सेवक द्विवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलक्ट्रेट परिसर में कोषागार, विकास भवन, जिला पंचायत समेत आगे से पीछे तक आने वाले सभी कार्यालय 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे।
पुवायां और बंडा में निकला एक-एक संक्रमित
नगर के निगोही रोड निवासी लगभग 50 वर्षीय युवक की आटा चक्की है। तीन दिन पूर्व उसने सैंपल दिया था। बुधवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसको ददरौल भेज दिया है। एसडीएम दशरथ कुमार ने बताया कि ढाई सौ मीटर एरिया को सील कर दिया गया हैं और निगोही रोड पर दुकानों को बंद करवा दिया गया। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से बैरिकेटिंग कर रास्तों को भी सील कर दिया गया है। पॉजिटिव युवक के घर के पास सैनिटाइजेशन कराया गया। सीओ नवनीत कुमार नायक, कोतवाली प्रभारी सुनील अहलावत, ईओ धर्मवीर सिंह ने एरिया का भ्रमण कर जायजा लिया है।
उधर बंडा के गांव मुड़िया छावन निवासी आशा बहू का सैंपल 12 जुलाई को लिया गया था। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आने के बाद इलाज के लिए भेजा गया। गांव में ढाई सौ मीटर एरिया सील कर दिया गया है। बंडा के सीएचसी प्रभारी मनोज मिश्रा ने आशा बहू के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
बैंक कर्मचारी व छात्र की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
तिलहर सीएचसी प्रभारी डॉ कमरुज्जमा ने बताया कि नगर के मोहल्ला कुंवरगंज निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक शाहजहांपुर स्थित एक्सिस बैंक की मैन ब्रांच में कार्यरत है। वह तिलहर शाखा और बरेली मोड़ शाखा में लगातार आता जाता है। युवक ने फोन पर बताया कि उसका करोना टेस्ट बैंक की ओर से शाहजहांपुर में रविवार को हुआ था। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, डभौरा के 16 वर्षीय छात्र के परिवार में एक महिला आशा कार्यकत्री है। छात्र के पिता ने बताया कि रविवार को परिवार के नौ लोगों का टेस्ट हुआ था। इनमें केवल इसी छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम वेद सिंह चौहान ने बताया कि जहां भी कोरोना मरीज पाया गया है उस एरिया को 14 दिन के लिए सील किया जाएगा।