डिप्टी सीएमओ और जलालाबाद सीओ समेत रिकॉर्ड 98 आए संक्रमित


शाहजहांपुर। जिले में शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ 98 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 658 तक पहुंच गई है। संक्रमितों में जलालाबाद सर्किल के सीओ, एक डिप्टी सीएमओ और बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक (डीसी) शामिल हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी सूची में शहरी क्षेत्र के 63 तथा देहात के 35 लोग संक्रमित मिले।


शहरी एरिया की बात करें तो जियाखेल में छह साल की बच्ची, ओसीएफ (आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्टरी) में 11 और ओसीएफ अस्पताल में एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। छोटी जेल में एरिया में तीन, हुसैनपुरा में एक पुरुष, आवास विकास में एक किशोरी समेत चार लोग, आनंदपुरम में एक पुरुष, तारीन गाड़ीपुरा में एक महिला, ऐमनजई जलालनगर में एक युवक, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर लोधीपुर में एक कर्मचारी, वंगश में दो युवक और एक महिला संक्रमित मिली है।
डीएम ऑफिस में एक महिला कर्मी समेत चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह नगर निगम में सात कर्मचारी संक्रमित हैं। अहमदपुर रेती में एक पुरुष, ओसीएफ एस्टेट डबल स्टोरी में दो लोग, मोहल्ला चौक आला खां में एक महिला और दो युवक, मोहम्मदजई में तीन महिलाएं, चौक ओबीसी बैंक में एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसी तरह अजीजगंज में एक अधेड़, महमंद चौकी में किशोरी, राधा विहार कॉलोनी में एक युवक, ख्वाजा फिरोज में एक वृद्ध, शहरी क्षेत्र में ही युवक और एक महिला, हनुमतधाम एरिया में एक युवक और छह साल का बच्चा पॉजिटिव आया है। बीएसए कार्यालय में डीसी के अलावा तीन कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, इस संबंध में बीएसए ने बताया कि उनके यहां सिर्फ डीसी ही पॉजिटिव हैं, शेष तीन लोग किसी अन्य विभाग के हैं, लेकिन उनके कार्यालय का नाम अंकित हो गया है। हुसैनपुरा, लाला तेली बजरिया और सरायं काइयां में एक-एक व्यक्ति संक्रमित निकला है।
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में 35 लोगों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें मुख्य रूप से पुवायां में 10, जलालाबाद में सात, खुटार में दो, निगोही में तीन, कलान में दो, तिलहर, मदनापुर, भावलखेड़ा, बंडा आदि ब्लॉकों में एक-एक संक्रमित मिला है।
कैबिनेट मंत्री ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण
वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद के साथ शनिवार को बीएस पब्लिक स्कूल में स्थापित कोविड अस्पताल एल-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात कर समस्याएं भी सुनीं। डीएम ने संक्रमितों से अस्पताल के अंदर की सुविधाओं, भोजन और आवासीय व्यवस्था के बारे जानकारी हासिल की और डीएम को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कराने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाए और भोजन-नाश्ता की व्यवस्था समय से कराना सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न हो। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।