देश में सामुदायिक प्रसार शुरू, स्थिति बहुत खराब, गांवों-कस्बों में संक्रमण रोकना आसान नहीं : IMA


नई दिल्ली I इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का मानना है कि देश में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी स्प्रेड (सामुदायिक प्रसार) शुरू हो गया है और स्थिति बहुत खराब है। हालांकि, सरकार सामुदायिक प्रसार से इनकार करती रही है। आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीके मोंगा ने कहा, संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोज 30 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। यह अच्छी स्थिति नहीं है।


डॉ. मोंगा ने कहा, इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन अब यह ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है। यह खतरनाक संकेत है, जो सामुदायिक प्रसार को दर्शाता है। महामारी के छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में फैलने पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा, हम इसे दिल्ली में रोकने में सक्षम थे, लेकिन यह महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सुदूर गांवों और कस्बों में कैसे संभव होगा, जहां नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं? राज्यों सरकारों को इस पर ध्यान देने और रोकने के लिए केंद्र से मदद मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा, इस बीमारी को रोकने के दो ही तरीके हैं। पहला, 70 फीसदी आबादी इस महामारी के संपर्क में आ जाए और प्रतिरक्षा विकसित हो जाए। दूसरा, बाजार में इसकी दवा आ जाए।