देश में कोरोना से मरीजों की मौत का बदल रहा ट्रेंड


नई दिल्ली I देश में कोरोना के मरीजों की मौत का ट्रेंड बदल रहा है। वायरस से जान गंवाने वालों में बीमार औऱ बुजुर्गों के मुकाबले सेहतमंद और 60 साल से कम उम्र के लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है।  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन संस्था इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) ने आकलन कर यह रिपोर्ट तैयार की है। 


संस्था की 21 मई को पहली रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में दो तिहाई से ज्यादा बुजुर्ग और डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसे रोगों से ग्रस्त मरीज थे, वहीं दो जुलाई को जारी ताजा आंकड़े बताते हैं कि मरने वालों में 43 फीसदी लोगों को पहले से कोई बीमारी नहीं थी और करीब 50 फीसदी से ज्यादा 60 साल से कम उम्र के थे। आईडीएसपी ने दो जुलाई तक 15962 मौतों का आकलन किया, जबकि उस वक्त तक करीब 18 हजार मौतें हुई थीं।  


मंत्रालय का बयान सामने आया
इस रिपोर्ट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शनिवार को कोरोना की मौतों की वजह प्रतिक्रिया दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के 70 फीसदी मरीजों की मौतों की वजह पहले से रही बीमारियां हैं।


पहले से बीमारियों से मौत का जोखिम ज्यादा
डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मोटापा, हृदय रोग, कैंसर और श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे कोविड के मरीजों की मौत का जोखिम ज्यादा रहता है।