छात्र और दिल्ली की कंपनी के फिटर समेत चार कोरोना संक्रमित


शाहजहांपुर। महामारी घोषित कोरोना जिले में पैर पसारता जा रहा है। बुधवार को चार और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक छात्र समेत तीन संक्रमित शहर के रहने वाले हैं। जबकि एक दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी का फिटर है, जो बंडा स्थित पॉवर प्लांट आया था। शहर के एक पॉजिटिव की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से की गई जांच पर आधारित है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला छोटा चौक निवासी 23 वर्षीय छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिजन के मुताबिक छात्र अस्थमा रोग से पीड़ित है। कुछ दिन पहले उसे एक प्राइवेट डॉक्टर से सलाह ली थी। डॉक्टर के कहने पर छात्र ने 28 जून को जिला अस्पताल जाकर दिखाया था। जहां उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। बुधवार को रिपोर्ट आने पर छात्र को संक्रमित पाया गया। परिजन के मुताबिक बीएससी करने के बाद छात्र बीटीसी की तैयारी कर रहा है। शहर का दूसरा संक्रमित मोहल्ला कटिया टोला में निशात टॉकीज के पास 40 वर्षीय व्यक्ति मिला है। उसे कई दिन से बुखार आ रहा था। 28 जून को सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव मिला है।
तीसरा संक्रमित मोहल्ला मोहम्मदजई निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति है। उन्हें बुखार आने पर बुधवार को ही ट्रूनेट मशीन से जिला अस्पताल में जांच की गई थी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति की चार खंभा पर साइकिल की दुकान है।
इधर, चौथा संक्रमित दिल्ली की एक कंपनी का फिटर बताया जाता है। वह अपने दो साथियों संग बंडा के मसूदापुर स्थित पॉवर प्लांट की मशीनें ठीक करने के लिए 28 जून को दिल्ली से आया था। वहां के सुरक्षा गार्डों ने प्लांट में घुसने से पहले तीनों को कोरोना की जांच कराने भेज दिया। इसके बाद तीनों एएनएम ट्रेनिंग सेंटर लोधीपुर में भर्ती रहे। 30 जून को देर रात एक फिटर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उसके दो साथियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। तीनों संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड अस्पताल ददरौल में भर्ती करा दिया है। शहर में छोटा चौक और कटियाटोला में पुलिस तैनात कर दी गई है।