चार दिन से सराफा व्यापारी लापता, गुमशुदगी दर्ज


शाहजहांपुर I सराफा व्यापारी चार दिन से लापता हैं। व्यापारी का मोबाइल भी बंद जा रहा है। परिवार वालों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सराफा व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। शुक्रवार को व्यापारियों ने भी व्यापारी के लापता होने पर मीटिंग कर चिंता जाहिर की।


चौक कोतवाली के मोहल्ला जियाखेल निवासी राजकुमार रस्तोगी के बेटे सूरज रस्तोगी की दुकान थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाजनगर गांव में है। राजकुमार ने बताया कि बेटा सूरज 21 जुलाई की शाम दुकान से वापस घर आया। थोड़ी देर रूका और बाइक से हिसाब करने की बात कहते हुए घर से चला गया। इसके बाद बेटा वापस नहीं आया। काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सूरज की गुमशुदगी दर्ज की। व्यापारियों ने बैठक कर चिंता जाहिर की और सूरज की बरामदगी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। मीटिंग में आशीष, योगेश वाजपेयी, अभिषेक, अनुपम कनौजिया, संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।