BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्री-पेड सस्ते प्लान


नई दिल्ली I यदि आप भी घर से काम कर रहे हैं तो आपके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनमें आपको भरपूर डाटा मिलेगा। इनमें से एक प्लान डाटा वाउचर है और दूसरा फुल टॉकटाइम वाला है, हालांकि इन दोनों प्लान को फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए है। इसके अलावा कंपनी ने 108 रुपये वाले प्लान को रि-लॉन्च किया है।


सबसे पहले 151 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 40 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 30 दिनों की होगी। दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक वर्क फ्रॉम होम डाटा प्लान है। तो यदि आप घर से काम कर रहे हैं और आपके इलाके में BSNL की कवरेज है तो यह प्लान आपको लिए बेस्ट है।


अब बात 251 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैधता भी 30 दिनों की है लेकिन इसमें आपको 70 जीबी डाटा मिलेगा। अब आपको बता दें कि ये दोनों प्लान डाटा प्लान हैं। ऐसे में आपको किसी तरह की कॉलिंग या मैसेजिंग की सुविधा इन दोनों प्लान में नहीं मिलने वाली है।


यदि आप चेन्नई सर्किल में हैं और 151 रुरये वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आपको अपने BSNL के नंबर से STV DATA151 या STV DATA251 लिखकर 123 पर एक मैसेज भेजना होगा। इसके अलावा आप वेबसाइट से भी रिचार्ज करा सकते हैं।


अब बात 108 रुपये वाले प्लान की करें तो इसे फिर से पेश किया गया है। इस प्री-पेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 500 मैसेज और रोज 1 जीही डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता अब 60 दिनों की हो गई है जो कि पहले 28 दिनों की थी।