बिना मास्क घूमने वालों पर दो लाख जुर्माना


लखनऊ I दो दिन का प्रतिबंध फिर भी जो चंद लोग जरूरी कार्यों के लिए बाहर निकले उनमें भी अधिसंख्य बिना मास्क के थे। डीएम की ओर से गठित 80 क्यूआरटी टीमें भी मुस्तैद थीं। सुबह से शाम तक 5151 लोगों से एक लाख 98 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला गया। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि क्विक रेस्पांस टीम गठित होने के बाद से अभी तक 1909 लोगों पर कार्रवाई हुई है। कुल छह लाख 97 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। डीएम ने कोविड बचाव के लिए नियम को न मानने वालों पर कार्रवाई और तेज करने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम ने क्यूआरटी टीमों को निर्देश दिया है कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाकों में व्यवस्था चाक चौबस्त रहे। सैनिटाइजेशन से लेकर बैरिकेंडिंग लगाने आदि के कार्य ठीक ढंग से हों इसकी सुबह और शाम समीक्षा करें। इसके अलावा निजी सरकारी दफ्तरों, बैंक में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है या नहीं, थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर से कर्मचारियों की जांच हो रही है या नहीं इस पर भी नजर रखें। जो नहीं मान रहा है उस पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कर्रावाई करें।