बिना मास्क घूमने, नियम तोड़ने वालों पर चार लाख रुपए जुर्माना


लखनऊ I बिना मास्क घूमने, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बढ़ गई है। बीते 48 घंटों के दौरान एक हजार 57 लोगों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस दौरान उनसे चार लाख 600 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अब तक कुल चार हजार 342 लोगों पर कार्रवाई की गई है। उनसे 16 लाख 40 हजार 910 रुपए जुर्माना वसूला गया है। पूर्व में गठित 80 क्यूआरटी टीमों को और सक्रिय रहने को कहा गया है। ये टीमें मास्क पहनने के लिए जागरूक करने, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का कार्य कर रही हैं। डीएम ने बताया कि एसीएम-1 के क्षेत्र में 32 लोगों से 11 हजार 800, एसीएम-2 के क्षेत्र में 182 लोगों से 50 हजार, एसीएम-3 के क्षेत्र में 222 लोगों से 28 हजार 300, एसीएम-4 के क्षेत्र में 149 लोगों से 74 हजार 500, एसीएम-5 के क्षेत्र में 207 लोगों से एक लाख तीन हजार 500, एसीएम-6 के क्षेत्र में 143 लोगों पर 71 हजार 500 और एसीएम-7 के क्षेत्र में 122 लोगों से 61 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। डीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी निजी और सरकारी दफ्तरों, बैंकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कोविड हेल्प डेस्क जरूर होनी चाहिए। हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर से आने जाने वालों की जांच भी अनिवार्य है। इसके अलावा दुकानों पर आने वालों का लेखा जोखा भी रखना जरूरी है।