लखनऊ I कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए की गई पूर्ण बंदी के दौरान शनिवार को शहर में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सभी चौराहों, तिराहों व मुख्य मार्गों पर बैरीकेडिंग लगाकर चेकिंग की गई। पुलिस ने बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों और दुकान खोलने वाले व्यापारियों पर सख्ती करते हुए 52 मुकदमे दर्ज किए। देर शाम तक चले चेकिंग अभियान में पुलिस ने मास्क न लगाने वाले 1137 लोगों का चालान करके करीब एक लाख 19 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
पूर्ण बंदी को लेकर पुलिस सुबह से ही मुस्तैद दिखी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने हजरतगंज समेत अन्य इलाकों में निरीक्षण करके मातहतों की सक्रियता परखी। उन्होंने बताया कि शहर भर में 262 पिकेट प्वाइंट बनाए गए हैं। प्रत्येक पिकेट प्वाइंट पर 10 से 12 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि नियमों की अव्हेलना करने वाले लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 52 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पूर्ण बंदी के दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही निकलने की अनुमति दी गई। इसमें से जो लोग बिना मास्क लगाए निकले थे, उनका चालान करके सम्मन शुल्क वसूला गया। दिन भर चली चेकिंग में 2590 वाहनों का चालान किया गया, जबकि आठ वाहन सीज किए गए।