बीएस पब्लिक स्कूल के कोविड अस्पताल से दो संक्रमित फरार, रिपोर्ट दर्ज


कांट (शाहजहांपुर)। शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर जलालाबाद रोड किनारे स्थित बीएस पब्लिक स्कूल में बने कोविड एल-1 अस्पताल से बुधवार देर रात दो संक्रमित भाग गए। दोनों ब्लॉक कांट के बताए जाते हैं। इनमें से एक संक्रमित रात में ही लौटकर अस्पताल पहुंचा गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया। पुलिस ने पकडे़ गए संक्रमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पिछले सप्ताह बीएस पब्लिक स्कूल में ही कोरोना संक्रमितों ने हंगामा किया था।


बीएस पब्लिक स्कूल कोविड एल -1 से भागने वालों में भर्ती कांट क्षेत्र के गांव महानपुर निवासी 50 वर्षीय और केले वाली चौपाल निवासी युवक बताए जाते हैं। रात में दोनों कब और किस तरह निकल गए किसी को पता नहीं चला। उन्हें बेड से गायब देखकर दूसरे मरीजों ने अस्पताल स्टॉफ को बताया तो हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टॉफ वाले काफी देर आसपास दोनों को तलाशते रहे। फिर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी गई। इसके बाद कांट पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि इसी बीच केले वाली चौपाल निवासी युवक खुद लौट आया। लेकिन महानपुर निवासी व्यक्ति का बृहस्पतिवार शाम तक पता नहीं चला। देर शाम पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस का कहना वह अस्पताल के बाथरूम में ही छिपा था। कोविड अस्पताल में तैनात डॉ. एसपी गंगवार ने बताया कि दोनों संक्रमित मिल गए हैं।