लखनऊ । राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती एक मरीज की शुक्रवार को मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते इमरजेंसी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
दरअसल, कैसरबाग स्थित बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती 13 वर्षीय करन की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज, डालीगंज निवासी करन को 23 जुलाई को बुखार व पेट संबंधी समस्या के चलते इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार को मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वार्ड में तोड़फोड़ की और मौजूद स्टाफ के साथ बदतमीजी भी की।
इस बाबत, अस्पताल के एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी का कहना है कि मरीज पुराना सेलुलाइटिस (पेट संबंधी रोग) का मरीज था, इंफेक्शन के चलते मरीज की मौत हुई है। परिजनों की ओर से अस्पताल पर लगाया गया लापरवाही का आरोप सरासर गलत है।