बैंक, पुलिस कर्मी समेत 48 निकले कोरोना पॉजिटिव


हरदोई : जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण चिता का विषय है, लेकिन इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। जिस कारण लगातार कोरोना संक्रमित जिले में बढ़ रहे हैं। रविवार दोपहर आई सूची में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें बैंक, पुलिस कर्मी व अन्य लोग शामिल हैं। वहीं शाम को रैपिड टेस्ट की सूची में 23 पॉजिटिव निकले। दोनों को मिलाकर संख्या 48 हो गई। जितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं उतनी ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।


जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई तो शहर में तेजी पकड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए ब्लॉकों में सबसे अधिक संक्रमित हरदोई ब्लॉक में हैं। रविवार की सूची में शहर के कैनाल रोड के रहने वाले वृद्ध, विभूति नगर में युवक, न्यू सिविल लाइन में मां-बेटा पॉजिटिव निकले हैं। इनके अलावा चार दिन पूर्व वैटगंज में एक व्यक्ति की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके पुत्र समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं आनंद टॉकीज के निकट स्थित बैंक कर्मी, सांडी चुंगी पर रहने वाले दो लोग, सुरसा के सेमरा चौराहा के रहने वाला युवक भी संक्रमित निकला है। साथ ही रेलवेगंज स्थित चौकी में एक पुलिस कर्मी, अरुणा पार्क में रहने वाले एक युवक, एक निजी कंपनी का कर्मी, ककेड़ी, आवास विकास कॉलोनी, गंगा नगर कॉलोनी, सुभाष नगर, खजांची टोला, रफी अहमद किदवई के निकट रहने वाला युवक, सांडी के बमटापुर, बेनीगंज कस्बा, संडीला के सुम्बाबाग, गौसगंज के नेवादा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. स्वामी दयाल ने बताया कि संक्रमितों को कोविड सेंटर भेजा जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति घर में अकेले रहता है तो उसे होम आइसोलेट कर दिया जाता है। जिले में वर्तमान समय में 75 से अधिक संक्रमित होम आइसोलेट हैं। शहर की हर गली बन रही हॉटस्पॉट : सूची में अधिकतर संक्रमित शहर के रहने वाले होते हैं। शहर के हर वार्ड की गली हॉटस्पॉट बनती जा रही है। नगर पालिका हॉटस्पॉट में बैरीकेडिग कराने के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य करा देता है, लेकिन वहां पर कोई पुलिस कर्मी न होने के कारण लोगों का आवागमन लगा रहता है। जिस कारण संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं हॉटस्पॉट में रहने वाले लोग भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।