बाजार बंद.. सड़कों पर घूमते रहे लोग


शाहजहांपुर। शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरी कोशिश में है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही खतरे को और बढ़ा रही है। शासन ने सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जैसी बंदी रखने का निर्देश दिया है। शनिवार को शहर से लेकर देहात तक के बाजार बंद रहे। मगर लोग सड़कों पर घूमते रहे। तमाम लोग बगैर मास्क के घूम रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तरह- तरह के बहाने बना दिए। गली, मोहल्लों में लोग घरों के आगे मजमा लगाए रहे। कई जगह निर्माण कार्य होता देखा गया। ठेले पर फल, सब्जी आदि बेचने वाले भी घूमते दिखे।


बहादुरगंज मेन मार्केट, वहां की गल्ला मंडी, सदर बाजार, गोविंदगंज, जलालनगर, केरूगंज, रामगंज, रोशनगंज, चौक सराफा आदि सभी बाजारों में सुबह होते ही किराना और खाद्यान्न की दुकानों पर भीड़ उमड़ती है, लेकिन बंदी के कारण मेडिकल स्टोर छोड़कर अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। इस कारण सड़कों पर रोजाना की तरह चहल-पहल गायब रही। हालांकि, सुबह के वक्त दूध की होम डिलीवरी जारी रही और फल-सब्जियों के ठेलेवालों की पुकार सड़कों पर पसरा सन्नाटा तोड़ती रही। सुबह नौ बजे से लोगों ने जरूरी कामों के बहाने घर से निकलना शुरू किया तो पुलिस ने उन्हें रोकना-टोकना शुरू कर दिया। राजघाट पुलिस चौकी, बेरी चौकी तिराहा, चौक कोतवाली गेट के पास, घंटाघर और टाउनहाल में फाउंटेन तिराहा के पास मास्क लगाए बगैर निकले लोगों को पुलिस ने रोककर उनके वाहनों के कागजात चेक किए।