मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर समेत नौ संक्रमित और मिले


शाहजहांपुर। जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर, जिला अस्पताल की एक स्टॉफ नर्स और वार्ड आया समेत नौ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 166 तक जा पहुंची है। इनमें 109 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 129 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 37 संक्रमित ही कोविड अस्पताल में हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नौ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए संक्रमितों में मक्कू बजरिया निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, डबल स्टोरी (फैक्ट्ररी एस्टेट) निवासी 40 वर्षीय महिला और उसके दो बेटे जिनमें बड़ा 19 साल और छोटा 17 वर्ष का है। महिला ओसीएफ कर्मचारी की पत्नी है। इसी तरह कैलाशनगर कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 21 साल की बेटी संक्रमित मिली है। संक्रमित निकले व्यक्ति को पिछले कई दिनों से सर्दी, जुकाम था। सैंपल जांच को भेजने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
बहादुरगंज निवासी 45 वर्षीय एक महिला, रोजा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय एक महिला और सुभाषनगर निवासी 28 वर्षीय एक युवक शामिल है। ये तीनों लोग स्वास्थ्य विभाग के हैं, जिसमें 45 वर्षीय संक्रमित जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर है और 28 वर्षीय महिला स्टाफ नर्स तथा 45 वर्षीय महिला वार्ड आया है।