मेडिकल स्टोर स्वामी समेत छह निकले कोरोना संक्रमित


शाहजहांपुर : मेडिकल स्टोर स्वामी समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। जिसमे एक महिला भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को एलवन सेंटर में क्वारंटाइन करवा दिया।


जलालाबाद के मुहल्ला सरदार नगर निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी ने 25 जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी। मंगलवार शाम को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह जलालाबाद क्षेत्र के ही बाबूनगर व कस्बा में एक-एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सदर थाना क्षेत्र के रंगीन चौपाल निवासी युवक व रोजा क्षेत्र के मठिया कालोनी निवासी महिला भी पॉजिटिव निकली है। इन लोगों ने भी 25 जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी।



कंटेनमेंट जोन में सर्वे करने पहुंची टीमें


सोमवार को जिले में 120 लोग पॉजिटिव निकले थे। जिसमे डिप्टी सीएमओ व कृभको फर्टिलाइजर के अधिकारी भी शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की करीब 100 टीमें कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच करने पहुंची। जिसमे करीब 20 लोगों के सैंपल भी लिए गए।


नगर निगम खुला, कराई गई थर्मल स्क्रीनिग


मंगलवार को पांच दिन बाद नगर निगम कार्यालय खुल गया। कर्मचारियों समेत निगम में आने वाले सभी की थर्मल स्क्रीनिग कराई गई। इसके बाद ही अंदर जाने दिया गया। नगर आयुक्त समेत 18 अधिकारी व कर्मचारी पॉजिटिव होने के बाद नगर निगम के आस-पास का जो एरिया सील किया गया था उसे भी मंगलवार को खोल दिया गया।


कम हुई कोरोना की जांच


कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच शुरू करा दी गई थी। इसमे प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 100 जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य दिया गया है। पहले दिन इस लक्ष्य को पूरा भी कर लिया गया। लेकिन उसके बाद फिर संख्या घट गई। सोमवार को जहां पांच सौ जांच ही हो पाई थी वहीं मंगलवार को संख्या घटकर तीन सौ पर आ गई है।