66 मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 1095


हरदोई : कोरोना का संक्रमण रोजाना ही बढ़ रहा है। गुरुवार को पूरे दिन में तीन सूची जारी की गई। जिसमें 27 जुलाई को लिए गए सैंपल में 18 और 28 के सैंपल में 25 और 29 जुलाई में 23 लोग पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1095 पहुंच गई है। वहीं 602 लोग कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं।


कछौना के बीडीओ कार्यालय में सफाई कर्मी का कार्य करने वाले एक व्यक्ति 28 जुलाई को सैंपल लिया गया था। जिसमें वह पॉजिटिव निकला है। इसके अलावा ग्राम पुरवा का रहने वाला एक युवक संक्रमित के संपर्क में आया था। वह भी पॉजिटिव निकला है। संडीला के अशराफ टोला के रहने वाले एक बुजुर्ग की गैर जिले में जांच की गई थी वह पॉजिटिव आई है। बिलग्राम के पेड़ापुर का रहने वाला एक युवक, बावन की एक महिला, सुरसा का एक युवक, माधौगंज के गोखलेनगर के एक बुजुर्ग, पिहानी के मंसूरनगर के युवक, शहर के दो लोग, महोलिया शिवपार में दो, सराय थोक पश्चिमी में एक, वैटगंज में एक, गुप्ता कॉलोनी में एक, आजाद नगर में एक, रफी अहमद चौराहा, सराय थोक पश्चिमी और पुराना बोर्डिंग हाउस में एक-एक पॉजिटिव है। इनके अलावा नई बस्ती में छह लोग पॉजिटिव हैं। वहीं 27 जुलाई को लिए गए सैंपलों में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें 17 पुरुष और एक युवती शामिल है। शाम को आई रिपोर्ट में सवायजपुर की महिला, संडीला के बेगमगंज का रहने वाला युवक, भरावन के कुडा, जखवा और ढिकुन्नी की रहने वाली तीन महिलाएं, शहर के शुगर मिल कॉलोनी का युवक, कन्हईपुवा का युवक, सुभाष नगर में युवक, सुरसा के ढोलिया का युवक, बावन में दो, कोथावां में एक और मल्लावा के पुरवावां व सीएचसी में एक-एक पॉजिटिव हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि बिना लक्षण के संक्रमित होम आइसोलेट हो रहे हैं, वहीं लक्षण वाले संक्रमित कोविड लेवल वन में भर्ती किया जा रहा है।


दो दंपती और उनके बच्चे निकले संक्रमित : शाहाबाद के होलीकला निवासी एक कोटेदार उनकी पत्नी और दो बच्चे कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा भरावन के ढिकुन्नी का रहने वाला युवक उसकी पत्नी और दो बच्चे भी कोरोन पॉजिटिव निकले हैं। इनकी रैपिड टेस्ट से जांच की गई थी।


नई बस्ती में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण : शहर के नई बस्ती में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। रोजाना ही नई बस्ती में कोरोना संक्रमित निकले रहे हैं। गुरुवार की सूची में आधा दर्जन लोग पॉजिटिव निकले हैं। जबकि अब तक एक दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। जिस कारण नई बस्ती लगातार हॉटस्पॉट बना हुआ है।