20 लोगों के सैंपल जांच को भेजे, 100 की थर्मल स्क्रीनिंग


शाहजहांपुर : पिता-पुत्र समेत जिले में निकले नौ कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित करना शुरू कर दिया। 20 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जबकि 100 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की गई। बारिश के कारण मंगलवार दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे शुरू हुआ।


सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के झंडा कला में पिता पुत्र पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आ गए थे। कोरोना जांच में वह पॉजिटिव निकले। फैक्ट्री स्टेट में ओसीएफ कर्मी व तारीन गाड़ीपुरा में नगर निगम का सफाई नायक, मक्कू बजरिया में युवक, बाबूजई निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली थी। इसके अलावा रोजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी हरियाणा से आया युवक, पुवायां के दियूरियाव गांव निवासी युवक के अलावा आगरा से आई बंडा थाना क्षेत्र के चुरहा गांव निवासी महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। संबंधितों के मुहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।


दो दिन में कमजोर हुआ कंटेनमेंट जोन


शहर के सदर व बीबीजई मुहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, लेकिन दो दिन की सख्ती के बाद मंगलवार को लोग घूमते मिले। पुलिसकर्मी भी उनसे पूछताछ की जहमत नहीं उठा रहे थे। मंगलवार को सदर थाने में तैनात 50 पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए।